द हेग, 14 अक्टूबर (एपी) : आर्मीनिया ने संयुक्त राष्ट्र अदालत में आरोप लगाया कि उसके नागरिकों के खिलाफ पड़ोसी अजरबैजान योजनाबद्ध तरीके से जातीय घृणा को बढ़ावा दे रहा है।
पिछले साल छह सप्ताह तक युद्ध लड़ चुके दोनों देशों के बीच बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में आमना-सामना हुआ।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुनवाई शुरू होते ही आर्मीनियाई प्रतिनिधि येगिशे किराकोस्याम ने अपने देश के नागरिकों के खिलाफ अजरबैजान पर जातीय घृणा को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
आर्मीनिया ने आईसीजे से आग्रह किया था कि वह अजरबैजान को जातीय भेदभाव के उन्मूलन संबंधी अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन करने से रोकने के लिए तुरंत अंतरिम कदम उठाए।
मामला दोनों देशों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी से जुड़ा है जिसके चलते पिछले साल दोनों के बीच नागोर्नो-काराबाक क्षेत्र को लेकर भीषण युद्ध हुआ था। इस युद्ध में 6,600 से अधिक लोग मारे गए थे।
आईसीजे में अजरबैजान के वकील आज बाद में अपना पक्ष रखेंगे।
***************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)