इस्लामाबाद, 22 नवंबर (एपी) : एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तानी अधिकारियों से बगैर मुकदमा चलाये संदिग्ध आतंकवादियों को जबरन गुमशुदा रखने की परंपरा खत्म करने का अनुरोध किया है।
मानवाधिकार संगठन ने इस परंपरा को घृणित करार दिया है।
‘‘लिविंग घोस्ट्स’ नाम की रिपोर्ट में एमनेस्टी इंटरनेशनल ने गुमशुदा लोगों के परिजनों के समक्ष पेश आने वाली परेशानियों का उल्लेख किया है।
इसने कहा है कि आतंकवाद पर अमेरिका नीत युद्ध की शुरूआत के बाद से सैकड़ों पाकितानी मानवाधिकार कार्यकर्ता, छात्र व पत्रकार लापता हो गये।
*************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)