वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (भाषा) : अमेरिका ने बृहस्पतिवार को कथित मानव तस्कर आबिद अली खान के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख डॉलर और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। अली खान पाकिस्तानी नागरिक है।
गृह विभाग ने कहा कि अली खान पाकिस्तान से तस्करी का नेटवर्क चलाता है और वह बिना वैध दस्तावेज वाले लोगों से पैसे लेकर उन्हें मध्य पूर्व और दक्षिण-पश्चिम एशिया के रास्ते अमेरिका में प्रवेश कराता है।
विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अली खान पाकिस्तान से विभिन्न देशों के रास्ते अमेरिका में लोगों को अवैध तरीके से प्रवेश कराने के अलावा विदेशी नागरिकों को यात्रा के लिए फर्जी दस्तावेज भी उपलब्ध कराता है।
इसके मुताबिक, 10 लाख डॉलर का पहला इनाम अली खान की गिरफ्तारी या उसके बारे में पुख्ता सूचना देने के लिए तय किया गया है जबकि 10 लाख डॉलर का दूसरा इनाम अली खान के मानव तस्करी नेटवर्क को नष्ट करने वाली सूचना देने के लिए घोषित किया गया है।
**********
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)