• 20 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

अफगानिस्तान से ऐसे मुंह नहीं मोड़ सकता अमेरिका : चीन


मंगल, 24 अगस्त 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

बीजिंग, 23 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान को लेकर चीन ने एक बार फिर अमेरिका की कटु आलोचना करते हुए कहा कि वह युद्ध से जर्जर देश से इस तरह यूंही मुंह नहीं मोड़ सकता है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने सोमवार को कहा, ‘‘अमेरिका इस सबकी जड़ है और अफगानिस्तान मामले में सबसे बड़ा बाहरी कारक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह ऐसे (अपनी जिम्मेदारियों से) नहीं भाग सकता।’’ उन्होंने अमेरिका से स्थिरता बनाए रखने, अफरा-तफरी मचने से रोकने और अफगानिस्तान के पुन:निर्माण में मदद करने को कहा।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं आशा करता हूं कि अमेरिका अपनी कथनी और करनी में फर्क नहीं करेगा, अफगानिस्तान पर अपनी जिम्मेदारी समझेगा और विकास, पुन:निर्माण तथा मानवीय सहायता के संदर्भ में अफगानिस्तान के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को निभाएगा।’’

चीन ने युद्ध प्रभावित देश के पुन:निर्माण के लिए तालिबान सहित सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जतायी है।

एपी अर्पणा मनीषा

मनीषा शाहिद

शाहिद




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (1)

Bipin Kumar Sharma

अगस्त 24, 2021
अगर चीन की सरकार अफगानिस्तान से इतना ही प्यार, सहानभूति और उनका भला चाहने की इच्छा रखती है तो उधर अपनी सेना भेज कर लोगों को तालिबान से बचाए। उनकी आर्थिक मदद करे (जो कर्ज नहीं हो)।

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख