• 18 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

हैती में बंधक अमेरिकी मिशनरी समूह के सभी लोग रिहा


शुक्र, 17 दिसम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैती), 17 दिसंबर (एपी): हैती में दो माह पूर्व बंधक बनाए गए अमेरिकी मिशनरी समूह के शेष सभी लोगों को भी रिहा कर दिया गया है।

हैती की पुलिस और गिरजाघर से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी। हैती की नेशनल पुलिस के प्रवक्ता गैरी देसरोसिएर्स ने एसोसिएटेड प्रेस से इस बात की पुष्टि की लेकिन अन्य जानकारी मुहैया नहीं कराई।

‘क्रिश्चियन एड’ मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारी प्रार्थनाएं सुनने के लिए ईश्वर का धन्यवाद है… शेष 12 बंधक अब आजाद हैं। हमारे सभी 17 लोग अब सुरक्षित हैं।’’

एक स्थानीय मानवाधिकार संगठन के अनुसार 16 अक्टूबर को ‘400 मावोजो’ गिरोह ने मिशनरी समूह के लोगों का अपहरण कर लिया था। इस समूह में कुल 17 लोग थे जिनमें 16 अमेरिकी और एक कनाडा का नागरिक था। समूह में पांच बच्चे भी शामिल थे, जिनमें एक बच्चे की उम्र आठ माह थी। समूह के वाहन चालक का भी अपहरण कर लिया गया था, चालक हैती का ही नागरिक था।

इस गिरोह के सरगना ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर बंधकों को जान से मारने की धमकी दी थी। अधिकारियों ने कहा था कि गिरोह प्रति व्यक्ति दस लाख डॉलर की मांग कर रहा था, हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि इसमें बच्चे शामिल थे अथवा नहीं। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि इन लोगों को रिहा कराने के लिए फिरौती की रकम दी गई या नहीं।

अमेरिकी राज्य मिशिगन के हार्ट शहर में हार्ट डनकार्ड ब्रदरन चर्च के सदस्य कार्लेटन होर्स्टने बताया कि गिरजाघर के सदस्यों को बृहस्पतिवार सुबह एक संदेश मिला कि सभी बंधकों को रिहा कर दिया गया है। सांसद बिल हुइज़ेंगा ने कहा, ‘‘आज वह दिन आ गया जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे और जिसे पाने के लिए मेहनत कर रहे थे।’’

***************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख