अल्जीयर्स, तीन अक्टूबर (भाषा): फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो की टिप्पणी से नाराज अल्जीरिया ने अपने पूर्व औपनिवेशिक शासक फ्रांस पर ‘जनसंहार’ का आरोप लगाते हुए पेरिस से अपना राजदूत बुलाने की घोषणा की है। अल्जीरिया ने मैक्रों की टिप्पणी को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया है।
फ्रांस से निष्कासित किए जाने वाले प्रवासियों को वापस लेने से इनकार के बाद फ्रांस ने अल्जीरिया सहित उत्तर अफ्रीका के नागरिकों के लिए वीजा की संख्या में कटौती करने का फैसला किया है जिसको लेकर इन देशों में तनाव बढ़ गया है।
अल्जीरियाई प्रेसीडेंसी से शनिवार शाम को जारी बयान में कहा गया कि अल्जीरिया तत्काल फ्रांस से अपने राजदूत को ‘परामर्श’ के लिए वापस बुला रहा है।
बयान में कहा गया कि राजदूत को बुलाने का फैसला अल्जीरिया को लेकर हाल में मैंक्रो द्वारा की गई टिप्पणी है। अल्जीरियाई प्रेसीडेंसी ने कहा कि टिप्पणी अल्जीरिया के मामलों में ‘अस्वीकार्य हस्तक्षेप’ है और फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन से लड़ाई में मारे गए अल्जीरियाई लोगों के प्रति ‘असहनीय अपमान’ है।
बयान में कहा गया, ‘‘ अल्जीरिया में फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के अनगिनत अपराध हैं और यह ‘जनसंहार’ की परिभाषा में सटीक बैठता है।’’
गौरतलब है कि फ्रांसीसी मीडिया ने खबर दी थी कि मैक्रों ने हाल में अल्जीरिया में उपनिवेशवाद के बाद की शासन प्रणाली और फ्रांस के प्रति उसके रवैये पर बात की थी। ली मोंड अखबार के मुताबिक मैक्रो ने अल्जीरियाई अधिकारियों पर फ्रांस के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया था। फ्रांसीसी नेता ने उनकी सरकार द्वारा उत्तरी अफ्रीकी को दिए जाने वाले वीजा पर की गई सख्ती पर भी बात की थी और कहा था कि इसका उद्देश्य ऐसे शासित देशों को निशाना बनाना है जिनकी आदत आसान वीजा की मांग करना है।
फ्रांसीसी अधिकारियों की घोषणा के मुताबिक अल्जीरियाई और मोरक्क्न नागरिकों के लिए वीजा की संख्या में 50 प्रतिशत और ट्यूनीशिया के नागरिकों के लिए वीजा की संख्या में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। फ्रांसीसी सरकार का कहना है कि यह फैसला अल्जीरिया, मोरक्को और ट्यूनिशिया द्वारा फ्रांस से निष्कासित अपने नागरिकों को यात्रा दस्तावेज मुहैया कराने से इनकार करने के बाद उठाया गया है।
************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)