नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) वायु सेना प्रमुख आर. के. एस. भदौरिया ने प्रशांत क्षेत्र के वायु सेना प्रमुखों के तीन दिवसीय सम्मेलन 2021 में हिस्सा लिया जो अमेरिका के हवाई में बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। यह जानकारी शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय ने दी।
मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘‘कार्यक्रम में हिंद-प्रशांत क्षेत्र के वायुसेना प्रमुखों ने हिस्सा लिया जिसका विषय ‘क्षेत्रीय संतुलन के लिए मजबूत सहयोग’ था।’’
इसने बताया कि भदौरिया को सम्मेलन का डीन नामित किया गया जो हवाई के ज्वाइंट बेस पर्ल हार्बर हिकाम में हुआ।
इसमें बताया गया कि सम्मेलन में समूह चर्चा, टेबल टॉप अभ्यास और क्षेत्रीय सुरक्षा से लेकर मानवता से लेकर आपदा राहत अभियानों के लिए वायुसेनाओं के बीच सहयोग के मुद्दों पर संबोधन हुआ।
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के दबदबे को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ रही है।
भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और कई अन्य देश स्वतंत्र, खुला एवं समग्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।
सिम्पोजियम में हिस्सा लेने के अलावा भदौरिया ने अमेरिकी वायुसेना के जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन तथा प्रशांत वायु सेना के कमांडर जनरल केनेथ एस. विल्सबाक से मुलाकात की।
मंत्रालय ने बताया, ‘‘उन्होंने 11 अन्य देशों के वायुसेना प्रमुखों के साथ रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग पर द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय बैठकें कीं।’’
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)