नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने शिलांग में पूर्वी वायु कमान के कमांडरों के दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लिया। यह सम्मेलन शुक्रवार को समाप्त हो गया।
वायु सेना के एक बयान में कहा गया कि सम्मेलन में कमान के लिए निर्धारित अभियानगत लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी और क्षमता-कुशलता बढ़ाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।
पूर्वी भारत में सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की सीमाएं चीन से लगती हैं। पिछले साल मई से पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध ने भारत और चीन के बीच के संबंध को काफी तनावपूर्ण बना दिया है। बयान में कहा गया, ‘‘वायु सेना प्रमुख ने पूर्वी सेक्टर में एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड्स (एएलजी) समेत विभिन्न सैन्य अड्डों में क्षमता और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रयासों पर संतोष जताया।’’
बयान में कहा गया है कि वायु सेना प्रमुख ने सभी कर्मियों के योगदान और अभियानगत क्षमताओं में बढ़ोतरी के लिए उनकी सराहना की।
भाषा आशीष माधव
माधव
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)