ताइपे, छह अक्टूबर (भाषा) : चीन और ताइवान के बीच दशकों से चले आ रहे तनाव के बीच चीन के हाल ही में अपने लड़ाकू विमानों के दम पर किए एक बड़े प्रदर्शन के बाद बुधवार को फ्रांसीसी सीनेटरों का एक समूह पांच दिवसीय यात्रा पर ताइवान पहुंचा।
सीनेटर एलेन रिचर्ड के नेतृत्व में यह समूह, राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन, ताइवान के आर्थिक तथा स्वास्थ्य अधिकारियों और मुख्यभूमि मामलों की परिषद के साथ बैठक करेगा।
ताइवान की अर्ध-सरकारी ‘सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ के अनुसार, पूर्व फ्रांसीसी रक्षा मंत्री रिचर्ड ने पहले 2015 और 2018 में ताइवान का दौरा किया था और फ्रांसीसी सीनेट में ताइवान मैत्री समूह के प्रमुख भी थे।
स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार, फ्रांस में चीन के राजदूत लू शाय ने फरवरी में एक चेतावनी पत्र भेजा था, जिसमें रिचर्ड से ताइवान यात्रा रद्द करने का आह्वान किया गया था।
इस यात्रा से चीन को एक कड़ा संदेश जाएगा, जो स्व-शासित ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है और इसलिए ही द्वीप के साथ किसी भी अंतरराष्ट्रीय जुड़ाव का विरोध करता है, जैसे कि विदेशी सरकारी अधिकारियों की यात्रा।
गौरतलब है कि ताइवान का सैन्य उत्पीड़न करते हुए शुक्रवार से सोमवार के बीच चीन ने ताइपे की ओर 149 बार लड़ाकू विमान उड़ाए हैं।
व्हाइट हाउस ने उड़ानों को जोखिम भरा एवं स्थिति अस्थिर करने वाला करार दिया, जबकि चीन ने इसके जवाब में अमेरिका पर ताइवान को हथियार बेचने का आरोप लगाया।
******************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)