• 24 November, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

कनाडा में खदान में फंसे 39 खनिक, बचाव कार्य जारी


मंगल, 28 सितम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

सडबरी (कनाडा), 28 सितंबर (एपी) : कनाडा के उत्तरी ओंटारियो में एक खदान में तकनीकी कारणों से इसके प्रवेश मुहाने के बंद होने के कारण उसमें 24 घंटे से अधिक समय से फंसे 39 खनिकों को निकालने का काम सोमवार को भी जारी रहा।

खनन कंपनी वेल ने बताया कि बचाव दल ओंटारियो में सडबरी के पश्चिम में स्थित टॉटेन खदान में कर्मियों के पास पहुंचा है जो 900 मीटर और 1200 मीटर भीतर मौजूद हैं। इनमें कोई घायल नहीं हुआ है। वेल ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें सभी के आज रात तक बाहर निकलने की उम्मीद है।’’

खदान में फंसे 39 में से 30 कर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियन ‘यूनाइटेड स्टीलवर्कर्स’ ने कहा कि उसे उम्मीद है कि सभी सुरक्षित निकल आएंगे। कंपनी ने कहा कि खनिकों को खाद्य पदार्थ, पेयजल और दवाएं पहुंचाई गई हैं।

वेल ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब रविवार को खदान के भीतर भेजा जा रहा एक ‘स्कूप बकेट’ अलग हो गया और उसके कारण खदान का प्रवेश द्वार बंद हो गया जिसके चलते खनिक अंदर फंस गए।

ओंटारियो के प्रमुख डग फोर्ड ने कहा कि उनकी संवेदनाएं खनिकों के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि इस बचाव कार्य में समय लगेगा और यह जानकार राहत मिली कि खनिकों को कोई चोट नहीं आई है।’’

******************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख