नयी दिल्ली, 31 अगस्त (भाषा) भारत और अल्जीरिया की नौसेनाओं ने अल्जीरिया के अपतटीय क्षेत्र में पहली बार अभ्यास किया, जो दोनों पक्षों के बीच बढ़ते समुद्री सहयोग को प्रदर्शित करता है।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हुए इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के आईएनएस ‘ताबर’ और अल्जीरियाई नौसेना के पोत ‘एज़्ज़ादजेर’ ने हिस्सा लिया।
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने अभ्यास को ‘ऐतिहासिक’ बताते हुए कहा कि इसने भविष्य में दोनों नौसेनाओं के बीच संवाद और सहयोग को बढ़ाने की संभावना को खोल दिया है।
उन्होंने कहा, “अभ्यास के दौरान भारतीय और अल्जीरियाई युद्धपोतों के बीच समन्वित युद्धाभ्यास, संचार प्रक्रियाओं और स्टीम पास्ट सहित अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं।”
नौसेना के अधिकारी ने कहा, “इस नौसैन्य अभ्यास से दोनों नौसेनाओं को एक-दूसरे के द्वारा अपनाई जाने वाली संचालन की अवधारणा को समझने में मदद मिली, इसने पारस्परिकता को बढ़ाया और भविष्य के लिए दोनों नौसेनाओं के बीच बातचीत तथा सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं को भी खोल दिया।”
भारत पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न अफ्रीकी देशों के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)