संयुक्त राष्ट्र, छह फरवरी (एपी) :संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी संघ के अनुसार, 2021 में जानबूझकर किए गए हमलों में संयुक्त राष्ट्र के 24 शांति रक्षकों और संयुक्त राष्ट्र के लिए काम कर रहे एक आम नागरिक की मौत हो गई।
अंतरराष्ट्रीय नागरिक सेवा की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्थायी समिति ने कहा कि मारे गए शांति रक्षकों में दो महिलाएं थीं और लगातार आठवें वर्ष माली दुनिया का सबसे जोखिम वाला देश रहा, जहां 19 शांति रक्षक मारे गए। चार शांति रक्षकों की मौत के साथ मध्य अफ्रीकी गणराज्य सूची में दूसरे स्थान पर रहा।
संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एटोर अरौज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘एक बार फिर, संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों, विशेष रूप से शांति रक्षकों जो दुनिया के सबसे जोखिम वाले स्थानों में सेवा दे रहे हैं, ने सबसे अधिक कीमत चुकाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के अपराधों के लिए किसी को भी पकड़ा नहीं गया और सजा नहीं दी गई। हम सरकारों से संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की रक्षा करने और उनके हत्यारों पर मुकदमा चलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आह्वान करते हैं।’’
स्टाफ यूनियन ने कहा कि 2021 में मरने वाले आठ शांतिरक्षक टोगो से, चार चाड से, तीन आइवरी कोस्ट से, तीन मिस्र से और एक-एक रवांडा, बुरुंडी, कांगो, गैबॉन, मलावी और मोरक्को से थे। मारा गया एक आम नागरिक कांगो का था।
************************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)