नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) :भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि द्विवार्षिक बहुपक्षीय अभ्यास ‘मिलन’ के 2022 संस्करण में 45 से अधिक देशों की नौसेनाओं की भागीदारी की संभावना है और इसके सबसे बड़ा अभ्यास होने की उम्मीद है।
नौसेना ने ट्विटर पर कहा कि ‘मिलन 2022’ के लिए अंतिम योजना सम्मेलन बुधवार को यहां डिजिटल और प्रत्यक्ष रूप से आयोजित किया गया।
इसने उल्लेख किया कि ‘मिलन’ का 2022 संस्करण 25 फरवरी से चार मार्च तक विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाला है। नौसेना ने कहा कि इस बार के मिलन अभ्यास का विषय ‘सौहार्द, सामंजस्य और सहयोग’ है।
मिलन 1995 से भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित किया जा रहा द्विवार्षिक बहुपक्षीय कार्यक्रम है। नौसेना ने कहा, ‘‘ 45 से अधिक देशों की संभावित भागीदारी के साथ मिलन के 2022 संस्करण के सबसे बड़ा होने की उम्मीद है।’’
********************************************************************************
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)