• 23 December, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

रूस के साइबेरिया में कोयला खदान में आग लगने से 11 की खनिकों की मौत, 40 से अधिक घायल


शुक्र, 26 नवम्बर 2021   |   < 1 मिनट में पढ़ें

मास्को, 25 नवंबर (एपी) : रूस के साइबेरिया में एक कोयला खदान में आग लग जाने से 11 खनिकों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गये। वहीं, दर्जनों अन्य अब भी उसमें फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आग दक्षिण-पश्चिमी साइबेरिया के केमेरोवो क्षेत्र में लगी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने एक अज्ञात आपातकालीन अधिकारी के हवाला से बताया कि कोयले की धूल में आग लग गई, और उसका धुआं वेंटिलेशन सिस्टम के माध्यम से लिट्स्व्याज्हनाया खदान में तेजी से भर गया।

केमेरोवो के गवर्नर सर्गेई त्सिविलोव ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के अपने पेज पर बताया कि घटना के समय कुल 285 लोग खदान में थे, जिनमें से 239 को निकाल लिया गया है और 46 अन्य खनिक अब भी भूमिगत खदान में फंसे हुए हैं।

त्सिविलोव ने कहा, “46 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से चार की हालत गंभीर है।”

इससे पहले बृहस्पतिवार को, आपातकालीन स्थितियों के लिए रूस के कार्यवाहक मंत्री, अलेक्जेंडर चुप्रियन ने कहा कि 44 खनिकों को आई चोटों को लेकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विभिन्न अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी में घायलों की संख्या में विरोधाभास को अभी दूर नहीं किया जा सका है।

धुएं के कारण खदान में फंसे और लोगों को बचाने के लिये किये जा रहे प्रयास में बाधा आ रही है।

रूस की जांच समिति ने सुरक्षा उपायों के उल्लंघन के आरोपों को लेकर अग्निकांड के बाद जांच शुरू कर दी है।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हादसे में मारे गए खनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और सरकार को घायलों को सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराने के लिये कहा। पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

**********************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख