कोच्चि, सात अगस्त (भाषा) केरल सरकार के तहत आने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई केल्ट्रॉन ने रक्षा उपकरणों के विनिर्माण तथा आपूर्ति के लिए राष्ट्रीय भौतिक एवं समुद्रविज्ञान प्रयोगशाला (एनपीओएल) के साथ एक सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है।
एनपीओएल रक्षा मंत्रालय की अधीनस्थ इकाई रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला है।
एमओयू पर शनिवार को केरल राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (केल्ट्रॉन) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एन नारायण मूर्ति तथा एनपीओएल के निदेशक एस विजयन पिल्लई ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव भी मौजूद थे।
राजीव ने कहा कि यूएसएचयूएस सोनर सिम्युलेटर के विकास के लिए इस सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। सहमति ज्ञापन के तहत भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों, जहाजों पर इस्तेमाल होने वाले आधुनिक संचार उपकरणों आदि का इस्तेमाल किया जाएगा।
भाषा अजय अजय प्रणव
प्रणव
हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें
सहयोग करें
POST COMMENTS (0)