• 04 October, 2024
Foreign Affairs, Geopolitics & National Security
MENU

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 20 दिनों का संयुक्त समुद्री अभ्यास किया


गुरु, 27 जनवरी 2022   |   < 1 मिनट में पढ़ें

नयी दिल्ली,26 जनवरी (भाषा): भारतीय नौसेना ने अपने पश्चिमी कमान की अभियान तैयारियों को मजबूती देने तथा नौसेना, वायुसेना और थलसेना के बीच तालमेल बढ़ाने के लिए अरब सागर में 20 दिनों का ‘पश्चिमी लहर’ संयुक्त समुद्री अभ्यास किया। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

नौसेना के बयान में कहा गया है कि एक्सपीएल-22 नामक अभ्यास मंगलवार को संपन्न हुआ। इसमें कहा गया है कि अभ्यास में भारतीय नौसेना के 40 से अधिक जहाजों और पनडुब्बियों ने हिस्सा लिया।

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा वायुसेना ने सुखोई 30 एमकेआई और जगुआर समुद्री हमला विमान, विमान में हवा में ईंधन भरने वाला विमान और वायु चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (एडब्ल्यूएसी) को तैनात किया। वहीं, नौसेना के पी8आई समुद्री विमान, डोर्नियर, आईएल-38एसडी मानवरहित हवाई प्रणाली और मिग29के हमलावर विमान को तैनात किया गया था।

इसमें कहा गया है कि लंबे अंतराल के बाद तटरक्षक की तटीय गश्त नौका, त्वरित गश्त नौका को भी तैनात किया गया था। भारतीय थल सेना की भी विभिन्न हथियार प्रणालियों को तैनात किया गया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘अभ्यास ने पश्चिमी नौसेना कमान की जिम्मेदारी वाले पूरे इलाके में, इसमें भाग लेने वाले सभी बलों को समकालिक समुद्री चुनौतियों का जवाब देने के लिए वास्तविक परिस्थितियों में एकसाथ संचालित होने का अवसर प्रदान किया। ’’

************************************************************************************************




चाणक्य फोरम आपके लिए प्रस्तुत है। हमारे चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (@ChanakyaForum) और नई सूचनाओं और लेखों से अपडेट रहें।

जरूरी

हम आपको दुनिया भर से बेहतरीन लेख और अपडेट मुहैया कराने के लिए चौबीस घंटे काम करते हैं। आप निर्बाध पढ़ सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी टीम अथक प्रयास करती है। लेकिन इन सब पर पैसा खर्च होता है। कृपया हमारा समर्थन करें ताकि हम वही करते रहें जो हम सबसे अच्छा करते हैं। पढ़ने का आनंद लें

सहयोग करें
Or
9289230333
Or

POST COMMENTS (0)

Leave a Comment

प्रदर्शित लेख